- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव सरकार ने 15 कंपनियों के साथ...
उद्धव सरकार ने 15 कंपनियों के साथ किया 34 हजार करोड़ रुपए का करार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार ने विभिन्न देशों की 15 कंपनियों के साथ 34 हजार 850 करोड़ रुपए का सामंजस्य करार किया है। इससे प्रदेश में 23 हजार 182 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में एमआईडीसी और विभिन्न कंपनियों के बीच सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर हुआ। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और उद्योग राज्य मंत्री आदिती तटकरे मौजूद रही। राज्य में मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के तहत सिंगापुर, जापान, भारत, स्पेन, यूके की कंपनियों के साथ करार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केमिकल, डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां निवेश के लिए इच्छुक है। देश में महाराष्ट्र डेटा सेंटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार हुए सामंजस्य करार की कई प्रक्रिया पूरी हो गई है। लगभग 60 प्रतिशत उद्योगों का जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
प्रदेश सरकार से भारत की लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की मालपानी वेयरहाऊसिंग एंड इंडस्ट्रियल पार्क कंपनी ने 950 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया है। इसके जरिए 8 हजार रोजगार पैदा हो सकेंगे। वहीं भारत लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की ईश्वर लॉजिस्टिक्स पार्क कंपनी 395 करोड़ रुपए का निवेश करके 2200 लोगों को रोजगार देगी। जपान की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राज्य में 490 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 350 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। भारत की ब्राईट सिनो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 1800 करोड़ रुपए का करार किया है। इससे 1575 नए रोजगार का सृजन होगा। भारत की रसायन क्षेत्र की ओरिएंटल ऍरोमॅटिक्स ने 265 करोड़ रुपए का करार किया है। यह कंपनी 350 लोगों को रोजगार देगी। भारत की डेटा सेंटर क्षेत्र की नेस्क्ट्रा कंपनी 2 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश करके 2 हजार लोगों को रोजगार देगी। इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने निवेश के लिए करार किया है।
Created On :   2 Nov 2020 10:20 PM IST