- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमैया ने वसूले...
सोमैया ने वसूले करोड़ों, मुख्यमंत्री-गृहमंत्री के साथ राऊत की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना व भाजपा नेताओं के बीच शुरु वाकयुद्ध के बीच गुरुवार को शिवेसना सांसद संजय राऊत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के साथ बैठक की। यह बैठक करीब 2 घंटे चली। समझा जा रहा है कि भाजपा नेता किरीट सोमैया के खिलाफ ‘एक्शन’ को लेकर यह बैठक हुई है। गत दिनों राऊत ने कहा था कि भाजपा के साढ़े तीन नेता जल्द जेल जाएंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राऊत ने कहा कि वे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ सबूत सामने रखेंगे।
राऊत ने कहा कि मुंबई के पवई इलाके में पेरुबाग पासपोली में 38 एकड के भूखंड को सोमैया ने हड़प लिया है। पुनर्वसन के नाम पर यहां 433 फर्जी लोगों को लाभार्थी बनाया गया है। इन लोगों से एजेंट के माध्यम से 25-25 लाख रुपए लिए गए हैं। शिवसेना सांसद ने दावा किया कि इस घोटाले को लेकर मेरे पास ट्रकभर कागजात है।
‘फडणवीस के नाम पर सोमैया ने की वसूली’
शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने भाजपा नेता सोमैया पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 300 करोड़ की वसूली की है। राऊत ने धमकी भर लहजे में कहा कि जो कोई सोमैया की तरफ से बोल रहा है वह उनका पक्ष न ले नहीं तो उनकी पोल भी खुलेगी। राऊत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सोमैया ने साढे सात हजार करोड़ रुपए की वसूली की है। राऊत के मुताबिक सोमैया ने यह वसूली ईडी, सीबीआई व दिल्ली के मंत्रियों के नाम पर की है।
Created On :   17 Feb 2022 10:00 PM IST