- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार के निर्देश - घर पर रह कर मनाए...
सरकार के निर्देश - घर पर रह कर मनाए रामनवमी, महावीर और हनुमान जयंती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते श्रीरामनवमी उत्सव, महावीर जयंती और हनुमान जयंती के मौके पर लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना और दर्शन नहीं कर सकेंगे। कोरोना के कारण सभी धार्मिक स्थलों के बंद हैं। इसलिए तीनों उत्सवों पर मंदिरों में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए लोगों को जाने पर रोक रहेगी। मंगलवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने तीनों उत्सवों को मनाने के बारे में परिपत्र के जरिए दिशानिर्देश जारी किया।राज्य में रामनवमी 21 अप्रैल, महावीर जयंती 25 अप्रैल और हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इन तीनों उत्सवों के अवसर पर मंदिरों में भजन, कीर्तन-पठन नहीं किया जा सकेगा। सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के सार्वजनिक आयोजन पर रोक होगी। प्रभात फेरी और जुलूस निकालने पर मनाही होगी। सरकार ने लोगों से तीनों उत्सवों को अपने घरों में सादगी से मनाने का आह्वान किया है। सरकार ने मंदिर प्रबंधन और ट्रस्ट से कहा है कि यदि संभव हो तो तीनों उत्सवों पर दर्शन के लिए ऑनलाइन, केवल नेटवर्क, वेबसाइट और फेसबुक के जरिए व्यवस्था की जाए। राज्य में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार, मनपा, पुलिस प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
Created On :   20 April 2021 7:23 PM IST