बोंड इल्ली से निपटने 17 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Government is going to spend 17 crore rupees to prevent Bond worms
बोंड इल्ली से निपटने 17 करोड़ खर्च करेगी सरकार
बोंड इल्ली से निपटने 17 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कपास की फसल पर लगने वाले रोग सफेद इल्ली (शेंदरी बोंडअली) से निपटने के लिए 16 करोड़ 97 लाख 8 हजार रुपए मंजूर किए हैं। इस साल की खरीफ फसल 2018-19 में कपास की फसलों पर लगने वाले कीड़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह राशि दी गई है। शनिवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक सरकार ने कीड़-रो सर्वेक्षण व सलाह परियोजना (क्रॉपसैप) योजना के तहत राज्य के कृषि आयुक्तालय को निधि उपलब्ध कराई है। सरकार ने कृषि आयुक्त को सफेद इल्ली के नियंत्रण के लिए उपाय योजना और क्रॉपसैप योजना के बारे में किसानों को जरूरी सूचना देने और जनजागृति करने के लिए कहा है। बता दें कि राज्य में इस बार बोंड इल्लियों ने फसलों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सरकार ने इससे निपटने के लिए यह कदम उठाए हैं।

Created On :   1 Sept 2018 7:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story