- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विशेष कोविड अवकाश चाहते हैं सरकारी...
विशेष कोविड अवकाश चाहते हैं सरकारी अधिकारी, महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना की बीमारी से ग्रसित होने और क्वारेंटाईन के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को विशेष कोविड अवकाश के रूप में गिना जाए। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने राज्य सरकार से यह मांग की है। शुक्रवार को महासंघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को पत्र लिखा है। महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति क्षमता लागू की गई है।
सरकारी कार्यालयों में सेवा के दौरान यदि किसी अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना की बीमारी हुई तो उसके इलाज और पृथकवास के दौरान की अनुपस्थिति को विशेष कोविड अवकाश के रूप समझा जाना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना के मरीज के संपर्क में आने वाले करमचारियों को भी इसी तरह की छुट्टी दी जानी चाहिए।
Created On :   9 April 2021 10:19 PM IST