40 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र स्कूलों की सरकार ने जारी की सूची 

Government released list of schools eligible for 40 percent grant
40 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र स्कूलों की सरकार ने जारी की सूची 
40 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र स्कूलों की सरकार ने जारी की सूची 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने 20 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र गैर अनुदानित और स्थायी गैर अनुदानित स्कूलों और कक्षाओं की सूची जारी की है। इसके अनुसार राज्य के 801 गैर अनुदानित और स्थायी गैर अनुदानित स्कूलों और कक्षाओं को अब 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। जबकि 20 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत अनुदान पाने के लिए 186 स्कूल अपात्र पाए गए हैं। स्कूली शिक्षा विभाग ने अपने जांच में इन स्कूलों के कागजात में त्रुटी के कारण अनुदान के लिए अपात्र पाया है। सोमवार को सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अनुदान देने के संबंध में तीन अलग-अलग शासनादेश जारी किए हैं। इसके अनुसार सरकार ने स्थायी गैर अनुदानित के रूप में मंजूर और स्थायी शब्द हटाए गए (अंग्रेजी माध्यम के अलावा) निजी प्राथमिक और निजी उच्च माध्यमिक स्कूलों को 20 प्रतिशत अनुदान शुरू करने का फैसला किया है। सरकार ने 20 प्रतिशत अनुदान के लिए पात्र निजी प्राथमिक और निजी उच्च माध्यमिक स्कूलों की भी सूची जारी की है। वेतन की मांग को लेकर गैर अनुदानिक स्कूलों के शिक्षक मुंबई के आजाद मैदान में काफी दिनों से आंदोलन कर रहे थे। सरकार की ओर से जारी शासनादेश के बाद अब शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 
 

Created On :   15 Feb 2021 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story