बकरीद पर कुर्बानी के लिए व्यवस्था बनाए सरकार, उपमुख्यमंत्री पवार से मिले सपा विधायक आज़मी

Government should make arrangements for sacrifice on Bakrid - MLA Azmi
बकरीद पर कुर्बानी के लिए व्यवस्था बनाए सरकार, उपमुख्यमंत्री पवार से मिले सपा विधायक आज़मी
बकरीद पर कुर्बानी के लिए व्यवस्था बनाए सरकार, उपमुख्यमंत्री पवार से मिले सपा विधायक आज़मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू असिम आजमी को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जबकि बकरीद के दौरान कुर्बानी की प्रभावी व्यवस्था बनाने से जुड़े मुद्दे पर 16 जुलाई को बैठक कर उचित कदम उठाए जाएगे। इससे पहले स्थिति का मुआयना किया जाएगा।

दरअसल आजमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की थी। इस दौरान श्री पवार से दिल्ली मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोगों पर लगाए गए कठोर कानून को हटाने, मुंबई बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालो लोगों पर बर्बरता बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। मुलाकात के दौरान हुई बैठक में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद से अजान देने पर लगाई गई रोक की जानकारी भी उपमुख्यमंत्री को दी गई।

प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस पूरे विषय पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसके साथ ही जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। मुलाकात के दौरान श्री आजमी के साथ विधायक रईस शेख  के अलावा मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और मुंबई महानगर पालिका आयुक्त इकबाल चहल भी मौजूद थे। 

Created On :   2 July 2020 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story