- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government should make aware officials about rights of disabled - HC
दैनिक भास्कर हिंदी: विकलांगों के अधिकारों के लिए अधिकारियों को जागरुक करे सरकार - हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर सरकारी अधिकारियों में जागरुकता फैलाने की जरुरत है। इसके लिए राज्य का सामाजिक न्याय विभाग आगे आकर पूरे राज्य में विभिन्न विभागों के सरकारी कार्यालयों में जागरुकता व प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करे। जिसमें मुख्य रुप से यह बताया जाए कि पर्सन विथ डिसेबिलिटी एक्ट के प्रावधानों को कैसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ ने राष्ट्रीय अपंग विकास महासंघ की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद बाद यह निर्देश दिया। याचिका में मांग की गई है कि सभी स्थानीय निकायों के कुल बजट की राशि का तीन प्रतिशत हिस्सा दिव्यांगों के लिए रखा जाए। और इस राशि का इस्तेमाल दिव्यांगों के लिए लाभकारी योजनाओं बनाने के लिए किया जाए। इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रही अधिवक्ता मिनाज ककालिया ने कहा कि दिव्यांगो के विकास के लिए स्टेट एक्सन प्लान बनाया गया था इसके तहत पर्सन विथ डिसेबिलिटी कानून को प्राथमिकता से लागू करने व दिव्यांगो के लिए लाभकारी योजनाएं बनाने व कार्य के दौरान उन्हें आनेवाली परेशानियों को दूर करने की रणनीति बनाई गई थी। पर्सन विथ डिसेबिलिटी कानून को आए तीन साल का वक्त बीत गया है लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है।
इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि दिव्यांगों को सिर्फ सहयोग की जररुत है। यह तब होगा जब सरकारी अधिकारी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। खंडपीठ ने कहा कि दिव्यांगों के अधिकारों व उनसे जुड़े कानून के प्रति सरकारी अधिकारियों को जागरुक किए जाने की जरुरत है। इसलिए सरकार इसके लिए राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करे। अतिरिक्त सरकारी वकील जी मैटोस ने कहा कि अदालत के निर्देश के तहत मामले को लेकर राज्य का सामाजिक न्याय विभाग उचित कदम उठाएगा। खंडपीठ ने अब मामले की सुनवाई एक माह बाद रखी है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईये साथ मिलकर करें काम, ताकि हमारा हाईकोर्ट पूरे देश में रोल मॉडल बने - चीफ जस्टिस
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएमसी घोटाला : हाईकोर्ट ने वकीलों से कहा - हम कोई जादूगर नहीं, खाताधारकों को न दो झूठी तसल्ली
दैनिक भास्कर हिंदी: केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को हाईकोर्ट का नोटिस - चुनाव याचिका पर मांगा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तराखंड : छात्रवृत्ति घोटाले में हाईकोर्ट के चाबुक का असर, एसआईटी द्वारा गिरफ्तार संयुक्त निदेशक जेल गया
दैनिक भास्कर हिंदी: चिदंबरम को मिनरल वाटर, घर का खाना दे जेल : दिल्ली हाईकोर्ट