प्रसार भारती के कर्मचारियों पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का दबाव न बनाए सरकार-तुमाने

Government should not pressurize Prasar Bharati employees for voluntary retirement: Tumane
प्रसार भारती के कर्मचारियों पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का दबाव न बनाए सरकार-तुमाने
लोकसभा प्रसार भारती के कर्मचारियों पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का दबाव न बनाए सरकार-तुमाने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के बाद प्रसार भारती, दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों पर प्रतिकूल असर पड़ने का मुद्दा लोकसभा में उठाया और सरकार से मांग की कि इन कर्मचारियों पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का दबाव न बनाया जाए। तुमाने यह मसला आज लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया। उन्होने कहा कि प्रसार भारती पुरानी पड़ चुकी एनलॉग टेक्नालॉजी की जगह डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग बढ़ा रही है। वर्ष 2021-22 में 412 ट्रांसमीटर हटाए जाने की योजना थी। इससे कई मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम मुक्त और साथ ही संचालन खर्च में 100 करोड़ रूपये सालाना तक की बचत की संभावना थी। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि इसके चलते प्रसार भारती के कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। इस समय प्रसार भारती के लगभग सभी छोटे केन्द्रों से स्थानिक कार्यक्रम बंद हो चुके हैं। इसके चलते कर्मचारियों को हटाने और ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए कथित रूप से दबाव बनाया जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है। शिवसेना सांसद ने सरकार से मांग की है कि प्रसार भारती के इन कर्मचारियों को नए काम के लिए प्रशिक्षित किया जाए और स्थानिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए। इससे कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना खत्म होगी।

Created On :   15 March 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story