अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल बंद करे सरकारः एक्टर खान

Government should stop using the word minority: actor Khan
अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल बंद करे सरकारः एक्टर खान
अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल बंद करे सरकारः एक्टर खान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता व फिल्मकार संजय खान ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया कि वे एकदूसरे को धर्म के संर्कीण चश्मे से नहीं देखें। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘अल्पसंख्यक’ शब्द का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। खान ने ‘अस्सलाम अलैकुम वतन’ नाम की अपनी नई किताब के विमोचन के अवसर पर ये बातें कही। खान की इस किताब में भारत की विरासत को आकार देने में मुस्लिमों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है और भारतीय मुस्लिमों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

देशमुख ने किया अभिनेता की किताब का विमोचन

किताब का विमोचन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने किया। इस मौके पर खान ने कहा कि भारतीय मुसलमान के तौर पर हमें गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। सशक्तिकरण और जिम्मेदारी का भाव होना चाहिए क्योंकि दुनिया के सभी मुस्लिमों के लिए हम उपलब्धि के दिशासूचक की ओर मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा-हम अपनी मातृभूमि पर पराए नहीं हैं, हम इस मिट्टी के बेटे और बेटी हैं। इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि खान धर्मनिरपेक्ष भारत की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है। 
 

Created On :   25 Feb 2020 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story