आजाद मैदान नारेबाजी मामले में कार्रवाई करे सरकारः फडणवीस

Government should take action in Azad Maidan slogan case: Fadnavis
आजाद मैदान नारेबाजी मामले में कार्रवाई करे सरकारः फडणवीस
आजाद मैदान नारेबाजी मामले में कार्रवाई करे सरकारः फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजाद मैदान में देश विरोधी नारेबाजी को गंभीर बताते हुए कहा है कि सरकार इस मामले में कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा से हमें उम्मीद नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उम्मीद है कि कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो हम कठोर भूमिका अपनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट बैंक राजनीति हो रही है।

लोकतंत्र में विचारधारा अलग-अलग हो सकती है लेकिन देश विरोधी नारेबाजी के मामले में सरकार को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक बात है कि अभी तक सरकार ने कार्रवाई नहीं की है। इसके पहले फडणवीस ने आपत्तिजनक नारेबाजी वाला वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया था। गौरतलब है कि बीते शनिवार को आजाद मैदान में एलजीबीटी समुदाय की तरफ से निकाले गए मार्च के दौरान शर्जिल तेरे सपने को मंजिल तक पहुंचाएंगे जैसे नारे लगाए गए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पुलिस से शिकायत की थी।   

 

Created On :   3 Feb 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story