- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त...
भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार - मल्लिकार्जुन खड़गे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उच्च सदन में नफरती भाषण और कई पत्रकारों पर हुए हमले का मुद्दा उठाया और सरकार से समाज में नफरत फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने कहा कि धार्मिक सहिष्णुता लोकतंत्र का आधार है। भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा को राज्य का कर्त्तव्य माना गया है। खड़गे ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि वे समाज में नफरत और कट्टरता फैलाने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और कई अन्य स्थानों पर कट्टरपंथी संगठनों की ओर से आपत्तिजनक और नफरत भरे भाषण दिए गए हैं। एक कार्यक्रम में एक विवादित साधु ने बार-बार घृणित शब्दों का उपयोग कर हिंदुओं को हथियार उठाने का आह्वान किया। इसी प्रकार पिछले साल जंतर-मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। इनके उकसावे पर सच्चाई दिखाने गए पत्रकारों को गालियां दी गयी और कायरतापूर्ण हमला किया। इस घटना में शामिल सभी आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। दरअसल खड़गे इस मसले पर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा चाहते थे।
Created On :   6 April 2022 9:41 PM IST