मराठा आरक्षण आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवारवालों को मिलेगा मुआवजा

Government steps up to provide compensation to families of those lost their lives for Maratha Reservation
मराठा आरक्षण आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवारवालों को मिलेगा मुआवजा
सरकार का फैसला मराठा आरक्षण आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवारवालों को मिलेगा मुआवजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को राज्य सरकार ने 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 34 परिवारों के लिए निर्धारित रकम संबंधित जिलाधिकारियों के पास भेज दी है। दरअसल मदद का ऐलान देवेंद्र फडणवीस की अगुआई वाली राज्य सरकार ने किया था लेकिन उस दौरान 15 परिवारों को 5-5 लाख रुपए ही दिए गए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मराठा आरक्षण विषयक मंत्रिमंडल की उपसमिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने मराठा आंदोलन के समन्वयकों को आश्वासन दिया था कि पिछले सरकार के वादे को मौजूदा सरकार पूरा करेगी और पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी के तहत मुख्यमंत्री सहायता निधि से 2 करोड़ 65 लाख रुपए की निधी संबंधित जिलाधिकारियों की खातों में भेज दी गई है। जिन 19 परिवारों को कोई मदद नहीं मिली है उन्हें 10 लाख रुपए जबकि जिन 15 परिवारों को 5 लाख रुपए मिल चुके हैं उन्हें और 5 लाख की रकम दी जाएगी। जिन 34 परिवारों मदद भेजी गई है उनमें से सबसे ज्यादा 11 बीड़ जिले के हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के 6, लातूर के 4, जालना-पुणे के 3-3, उस्मानाबाद-नांदेड के 2-2 और अहमदनगर, सोलापुर और परभणी के 1-1 परिवार शामिल हैं। परिवारों को आर्थिक मदद के लिए चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार जताया है। 


 

Created On :   30 Nov 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story