रबी की बुवाई के लिए 3 लाख 14 हजार क्विंटल बीज देगी सरकार, कृषि मंत्री का एलान 

Government to give 3 lakh 14 thousand quintal seeds for Rabi sowing
रबी की बुवाई के लिए 3 लाख 14 हजार क्विंटल बीज देगी सरकार, कृषि मंत्री का एलान 
रबी की बुवाई के लिए 3 लाख 14 हजार क्विंटल बीज देगी सरकार, कृषि मंत्री का एलान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में रबी फसल सीजन के लिए किसानों को 3 लाख 14 हजार क्विंटल बीज रियायती दर पर वितरित किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। भुसे ने कहा कि प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा शोध किए गए संशोधित व संकर किस्मों के प्रसार के लिए कृषि विभाग के माध्यम से यह बीज वितरित किया जाएगा। इसके लिए 62.79 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

भुसे ने कहा कि मौजूदा वर्ष में बारिश अच्छी होने से रबी फसलों के लिए अत्यंत पोषक वातावरण है। विभिन्न योजना के तहत गेहूं, चना, मक्का, रबी ज्वारी, कुसुम, अलसी की फसलों के लिए प्रदर्शनी और अनुदानित दर पर बीज आपूर्ति के लिए 3 लाख 13 हजार 586 क्विंटल बीज का नियोजन किया गया है। भुसे ने कहा कि किसानों को महाबीज, राष्ट्रीय बीज निगम, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड  (कृभको) जैसी बीज आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के माध्यम से अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

किसानों को 10 साल पुराने किस्मों के गेहूं के बीज 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेंगे। जबकि चना 2 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का (संकर) 7 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल और रबी ज्वारी 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल दर से मिलेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के माध्यम से क्षेत्र विस्तार व उत्पादकता बढ़ाकर किसानों की आय में शाश्वत वृद्धि के लिए समूह (क्लस्टर) पद्धति से बुवाई की जाएगी।  

 

Created On :   2 Nov 2020 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story