2620 रुपए में सरकार खरीदेगी ज्वार, बीड के 8 तालाबों की होगी मरम्मत 

Government will buy jowar for 2620 rupees, Beeds 8 ponds will be repaired
2620 रुपए में सरकार खरीदेगी ज्वार, बीड के 8 तालाबों की होगी मरम्मत 
2620 रुपए में सरकार खरीदेगी ज्वार, बीड के 8 तालाबों की होगी मरम्मत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार खरीदी जाएगी। राज्य में रबी फसल के विपणन सीजन 2020-21 के तहत यह खरीद की जाएगी। किसानों को संकर प्रजाति के ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार प्रति क्विंटल 2620 रुपए और मालदांडी ज्वार के लिए प्रति क्विंटल 2640 रुपए दिए जाएंगे। गुरुवार को राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। केंद्र सरकार नेराज्य में ज्वारकी खरीदी के लिए भारतीय खाद्य निगम नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। जबकि प्रत्यक्ष खरीदी मुंबई के महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव मार्केंटिंग फेडरेशन और नाशिक के आदिवासी विकास महामंडल के जरिए की जाएगी। जिलाधिकारियों को ज्वार खरीदी की अवधि में दर्जा नियंत्रण व सतर्कता के लिए दस्ते की स्थापना करना होगा। दस्ते द्वारा विशेष अभियान चलाकर ज्वार के दर्ज की जांच की जाएगी। नॉन एफएक्यू (नॉन फेयर एवरेज क्वालिटी) दर्जे का ज्वारखरीदी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

बीड के 8 तालाबों की होगी मरम्मत 

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जलसंवर्धन योजना के तहत बीड के आष्टी तहसील के आठ गांवों में विभिन्न तालाबों के 8 मरम्मत कामों को मंजूरी दी है। इससे तालाबों में दोबारा सिंचाई क्षमता निर्माण हो सकेगी। इसके लिए सरकार ने 1 करोड़ 69 लाख 29 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी है। तालाबों केमरम्मत कामों के जियोटैग वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। गुरुवार को राज्य के मृदा व जलसंरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। औरंगाबाद प्रादेशिक जलसंरक्षण विभाग के तहत बीड़ के आष्टी तहसील में विभिन्न तलाबों के मरम्मत कामों के 8 कामों को मंजूरी दी गई है। इन परियोजना का काम पूरा होने के बाद 232 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र और 1109.15 सघमी (हजार घन मीटर) जलसंचय पुनःस्थापित हो सकेगा। ठेकेदार को काम के लिए चार चरणों में अदायगी करनी होगी। मरम्मत कामों के लिए जियोटैग वीडियो रिकॉर्डिंग 5 चरणों में करनी होगी। हर बार तीन मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग करना पड़ेगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान जलसंरक्षण अधिकारी, ठेकेदार और प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों को मौजूद रहना होगा। 

वेणु गोपाल वन विभाग के  प्रमुख सचिव

राज्य सरकार ने गुरुवार को 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। गृह निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव एसवीआर श्रीनिवास को  महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडी) आयुक्त बनाया गया है।अब तक एमएमआरडीए आयुक्त रहे आरए राजीव 31 मई 2021 को रिटायर हो गए थे। इसके अलावा लोकेश चंद्र को बेस्ट का महाप्रबंधक बनाया गया है। जबकि वन विभाग के प्रमुख सचिव मिलिंद म्हैस्कर अब गृह निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। सिकॉम के प्रबंध निदेशक बी वेणुगोपाल रेड्डी को वन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है। श्रीकर परदेशी को सिकॉम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना के परियोजना निदेशक विकासचंद्र रस्तोगी सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजे गए हैं। महाराष्ट्र राज्य मत्स्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक एसएन भांगे अब सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव होंगे। जबकि गोंदिया के जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को मंत्रालय में ओबीसी विभाग में उप सचिव बनाया गया है। 

 

Created On :   3 Jun 2021 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story