वडेट्टीवार ने कहा - सरकार छह महीने में पूरा कर लेगी काम

Government will complete work of preparing the division composition in six months - Vadettiwar
वडेट्टीवार ने कहा - सरकार छह महीने में पूरा कर लेगी काम
प्रभाग रचना वडेट्टीवार ने कहा - सरकार छह महीने में पूरा कर लेगी काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए अगले छह महीने में प्रभाग रचना और सीमा तय करने का काम पूरा कर लेगी। इसके बाद सरकार की ओर से राज्य चुनाव आयोग को स्थानीय निकायों के चुनाव आयोजित करने का आग्रह किया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह जानकारी दी। वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार की ओर से स्थानीय निकायों के प्रभाग रचना और सीमा तय करने का काम छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस अवधि के दौरान राज्य के पूर्व मुख्य सचिव जयंत कुमार बांठिया की अध्यक्षता वाला आयोग ओबीसी के राजनीतिक पिछड़नेपन की रिपोर्ट तीन महीने में उपलब्ध करा देगा। जिसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी के एम्पिरिकल डेटा सौंप देगी। वडेट्टीवार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले छह महीने बाद ओबीसी आरक्षण के साथ स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे। 

 

Created On :   15 March 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story