- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शक्कर उद्योग की समस्याएं सुलझाने...
शक्कर उद्योग की समस्याएं सुलझाने सरकार बनाने जा रही है ठोस नीति
डिजिटल डेस्क, पुणे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में राज्य के शक्कर उद्योग के सामने कई समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए सरकार विशेषज्ञों की समिति स्थापित करने जा रही है। इसके लिए नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे। मांजरी स्थित वसंतदादा शुगर इन्स्टीट्यूट (वीएसआई) की 43 वीं सर्वसाधारण सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार इस उद्योग के साथ खड़ी है। वीएसआई ने राज्य के इस उद्योग के लिए बड़ा योगदान दिया है, जिस कारण उद्योग में महाराष्ट्र देश में अव्वल स्थान पर है। वर्तमान में इस उद्योग के सामने बनी हुई समस्याएं, अड़चनों को सुलझाने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी।
इसके अलावा मराठवाड़ा वीएसआई की एक शाखा शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध की जाएगी। इस संदर्भ में सरकार तत्काल निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्कर उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता है। इस उद्योग को बरकरार रखने के लिए सरकार के साथ कारखाना मालिकों और किसानों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। समारोह में वीएसआई के अध्यक्ष शरद पवार, सहकार तथा अर्थमंत्री जयंत पाटील, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, वीएसआई के उपाध्यक्ष दिलीप वलसे-पाटील, विधायक अजित पवार, हर्षवधर्न पाटील, पूर्व सांसद विजयसिंह मोहिते पाटील, इंडियन शुगर इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष रोहित पवार उपस्थित थे।
मैं राकांपा में ही हूं
विधानसभा चुनावों के समय राकांपा के विजयसिंह मोहिते पाटील भी अपने बेटे रणजीतसिंह मोहिते पाटील की तरह भाजपा में प्रवेश करेंगे ऐसी चर्चा थी लेकिन उन्होंने अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की थी। बुधवार को वीएसआई के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं राकांपा में ही हूं, भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है।
Created On :   25 Dec 2019 9:15 PM IST