आत्महत्या करने वाले स्वप्निल की बहन को रोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार - CM

Government will provide employment to the sister of Swapnil committed suicide
आत्महत्या करने वाले स्वप्निल की बहन को रोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार - CM
आत्महत्या करने वाले स्वप्निल की बहन को रोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार - CM

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे में आत्महत्या करने वाले एमपीएससी के अभ्यर्थी स्वप्निल लोणकर की बहन पूजा को शिक्षा और पात्रता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों स्वप्निल ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा में देरी होने के कारण आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में स्वप्निल के पिता सुनील लोणकर, माता छाया और बहन पूजा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्वप्निल के आत्महत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम सभी लोग आप के साथ हैं। आप लोग चिंता मत कीजिए।

मुख्यमंत्री ने पूजा को सरकार की ओर से सभी प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पूजा की शिक्षा और पात्रता के अनुसार रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। इस मौके पर विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील, पर्यावरण राज्य मंत्री संजय बनसोडे, शिवसेना सांसद अनिल देसाई और शिवसेना सांसद विनायक राऊत मौजूद थे। 

 

Created On :   16 July 2021 3:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story