ठाकरे ने कहा- पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार, 2022 तक पूरा होगा आंबेडकर स्मारक

Government will provide new weapons to police- Uddhav Thackeray
ठाकरे ने कहा- पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार, 2022 तक पूरा होगा आंबेडकर स्मारक
ठाकरे ने कहा- पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार, 2022 तक पूरा होगा आंबेडकर स्मारक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुश्किल चुनौतियों से जूझने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को अत्याधुनिक हथियार और बेहतरीन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। गुरूवार तो महाराष्ट्र पुलिस की स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बात कही। ठाकरे ने कहा कि बदलते समय के साथ अपराधी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं उन्हें रोकने के लिए पुलिस को एक कदम आगे रहना जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया कराएगी। मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित मरोल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में पुलिस परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ठाकरे प्रमुख अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस दौरान पुलिस के अलग-अलग विभागों और जिलों से आए पथकों ने सलामी दी। महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस पर पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है।

Created On :   2 Jan 2020 4:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story