- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रोजगार के लिए जापानी भाषा सिखाएगी...
रोजगार के लिए जापानी भाषा सिखाएगी सरकार, अनुसूचित जाति के 3 लाख छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) और स्वयं सेवा संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति के 3 लाख विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में सोमवार को यशवंतराव चव्हाण सेंटर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होने और कैरियर की दृष्टि से व्यापक प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। मुंडे ने कहा जापान में जापानी भाषा जानने वाले लोगों के लिए बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर हैं। इसलिए सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से जापानी भाषा पढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण क्लास शुरू किया जाएगा। इससे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में नौकरी मिल सकेगी। मुंडे ने कहा कि एमपीएससी, यूपीएससी, एमबीए, बैकिंग, रेलवे, पुलिस, तीनों सेनाओं के विभिन्न विभागों की जरूरत के अनुसार विशेष पाठ्यक्रम बनाया जाएगा।
उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल उन्नयन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। मुंडे ने बताया कि विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में 6 फरवरी को बार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक और बैठक बुलाई गई है। बैठक में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से तैयार किए गए विभिन्न रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में प्रस्तुतिकरण दी गई।
Created On :   3 Feb 2020 6:11 PM IST