कंगना मामले को लेकर राज्यपाल नाराज, मुख्यमंत्री के सलाहकार मेहता तलब 

Governor angry over Kangana case, Police security at Kanganas home and office
कंगना मामले को लेकर राज्यपाल नाराज, मुख्यमंत्री के सलाहकार मेहता तलब 
कंगना मामले को लेकर राज्यपाल नाराज, मुख्यमंत्री के सलाहकार मेहता तलब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मामले में राज्य सरकार की भूमिका राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रास नहीं आई है। इसको लेकर उन्होंने अप्रसन्नता जताई है। इसके साथ ही कंगना के बंगले में ‘अवैध निर्माण’’ को गिराने के मुंबई मनपा के तरीके से वे नाखुश हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को जिस समय बीएमसी की कार्रवाई चल रही थी, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजॉय मेहता को तलब किया और पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जताई। मेहता को राज्यपाल ने तलब कर उनसे अपनी नाराजगी जताई। बीएमसी की एक टीम ने बुधवार को बांद्रा के पाली हिल इलाके में कंगना के बंगले में ‘‘अवैध निर्माण’’ को गिरा दिया था।

कंगना के घर-दफ्तर पर पुलिस तैनात 

मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के उपनगर खार स्थित आवास और बांद्रा में उनके दफ्तर के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी और महानगर की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिस पर उठे विवाद के बाद उन्हें केंद्र की ओर सुरक्षा प्रदान की गयी है। कंगना के खार स्थित आवास के बाहर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एक पुलिस वाहन तैनात किया गया है जिसमें अधिकारी मौजूद हैं। इस टीम में महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। 
 

Created On :   10 Sept 2020 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story