राज्यपाल कोश्यारी ने अपने बयान के लिए मांगी माफी, कहा- अनायस भूल हो गई 

Governor Koshyari apologized for his statement, said - a mistake was made
राज्यपाल कोश्यारी ने अपने बयान के लिए मांगी माफी, कहा- अनायस भूल हो गई 
माफी राज्यपाल कोश्यारी ने अपने बयान के लिए मांगी माफी, कहा- अनायस भूल हो गई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना का सामना कर रहे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने इसके लिए माफी मांग ली है। सोमवार को उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि गत 29 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवतया मेरी ओर से कुछ चूक हो गई। महाराष्ट्र ही नहीं समस्त भारत वर्ष में विकास में सभी का योगदान रहता है। विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्जवल परंपरा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है। 

राज्यपाल ने कहा कि विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है। मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा का सम्मान बढ़ाने का पूरा प्रयास किया। किंतु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई हो तो इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रुप में लेने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र के महान संतों की परंपरा में अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का परिचय देंगे। बता दें कि कोश्यारी ने कहा था कि ‘अगर गुजराती और राजस्थानियों को महाराष्ट्र खासकर मुंबई और ठाणे से हटा दिया जाए तो यहां कोई पैसा नहीं बचेगा। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी नहीं रह पाएगी।’ 

 

Created On :   1 Aug 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story