राज्यपाल कोश्यारी  ने कहा - शोधग्राम एक तपस्या है

Governor Koshyari said - Shodhgram is a penance
राज्यपाल कोश्यारी  ने कहा - शोधग्राम एक तपस्या है
गड़चिरोली राज्यपाल कोश्यारी  ने कहा - शोधग्राम एक तपस्या है

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल व नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में शोधग्राम संस्था द्वारा मुक्तिपथ अभियान छेड़कर शराब और तंबाकूमुक्ति का सराहनीय कार्य आरंभ किया गया है। कुपोषण, बालमृत्यु और माता मृत्यु को  कम करने शोधग्राम द्वारा किया गया कार्य भी उतना ही उल्लेखनीय है। डा. अभय बंग और डा. रानी बंग का शोधग्राम एक तपस्या, साधना है। यह विचार  राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सोमवार की शाम 5 बजे के दौरान शोधग्राम पहुंचकर व्यक्त किए।  वे सोमवार को गड़चिरोली जिले के  दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरे की शुरुआत जिले के शोधग्राम से की। 

Created On :   11 Oct 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story