चुनाव टालने वाले विधेयक पर राज्यपाल ने किए हस्ताक्षर, सरकार को सौंपा गया है प्रभाग रचना का अधिकार   

Governor signed the bill to postpone the election
चुनाव टालने वाले विधेयक पर राज्यपाल ने किए हस्ताक्षर, सरकार को सौंपा गया है प्रभाग रचना का अधिकार   
रास्ता साफ चुनाव टालने वाले विधेयक पर राज्यपाल ने किए हस्ताक्षर, सरकार को सौंपा गया है प्रभाग रचना का अधिकार   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनपा और जिला परिषद समेत सभी स्थानीय निकायों के प्रभाग रचना और वार्ड की सीमा तय करने का अधिकार राज्य सरकार को देने संबंधी विधेयक पर राज्य भगत सिंह कोश्यारी ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे स्थानिय निकाय चुनावों को टालने का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को महा आघाडी सरकार के मंत्रियों ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। 

राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि स्थानिय निकाय चुनावों के लिए वार्ड रचना का अधिकार राज्य सरकार को सौंपने वाला विधेयक बीते 7 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया गया था। इस विधेयक पर राज्यपाल की मंजूरी के लिए आज हमनें राज्यपाल से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। वडेट्टीवार ने कहा कि वार्ड रचना का कार्य हम 6 माह में पूरा कर लेंगे, उसके बाद स्थानिय निकाय चुनाव हो सकेंगे। 

Created On :   11 March 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story