राष्ट्रपति के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए राज्यपाल, विपक्ष की आलोचना पर फडणवीस का जवाब 

Governor went on a tour of the flood affected area on the instructions of the President
राष्ट्रपति के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए राज्यपाल, विपक्ष की आलोचना पर फडणवीस का जवाब 
राष्ट्रपति के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए राज्यपाल, विपक्ष की आलोचना पर फडणवीस का जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बाढ़ प्रभावित कोंकण अंचल के रायगड और रत्नागिरी के दौरे पर कटाक्ष करने वाली सत्ताधारी नेताओं को जवाब दिया है। मंगलवार को राज्यपाल द्वारा कोंकण दौरे में मानसून अधिवेशन में निलंबित हुए भाजपा विधायक आशीष शेलार को साथ ले जाने पर महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने तीखी आलोचना की है। इस पर फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार राज्यपाल ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। फडणवीस ने कहा कि प्रशासन के प्रमुख के रूप में राज्यपाल का बाढ़ प्रभाविक इलाके का दौरा करना गलत नहीं है। राज्यपाल के दौरे को लेकर किसी को आपत्ति जताने का अधिकार ही नहीं है। फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे बताया था कि कोंकण दौरा राजनीतिक न लगे। इस लिए मैंने चारों प्रमुख दलों के एक-एक विधायकों को दौरे में साथ आने को कहा है। फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि बाकी दलों के विधायक क्यों नहीं आए? पर राज्यपाल के साथ शेलार ने दौरा किया है। 

विपक्ष के दौरे से जाग जाता है प्रशासन- फडणवीस  

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बाढ़ प्रभावितों इलाकों में नेताओं के दौरे न करने की अपील पर फडणवीस ने कहा कि पवार की भूमिका उचित है लेकिन विपक्ष के नेताओं का दौरा महत्वपूर्ण है। विपक्ष के नेताओं के दौरे से सरकारी मशीनरी जाग जाती है। प्रशासन के कामकाज में गति आती है। फडणवीस ने कहा कि पवार का कहना है कि नेताओं के दौरे से सरकारी मशीनरी पर दबाव नहीं आना चाहिए। मैं विपक्ष का नेता हूं। सरकार के शासनादेश के अनुसार मेरे दौरे में सरकारी मशीनरी अधिक नहीं होती है। मैं विपक्ष के नेता के रूप में अगले तीन दिनों में आपदा प्रभावित इलाकों में दौरा करूंगा। 

राज्यपाल विधानसभा के अधिकार को मानने के लिए तैयार नहीं- संजय राऊत  

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ निलंबित भाजपा विधायक आशीष शेलार के कोंकण दौरे को लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कटाक्ष किया है। राऊत ने कहा कि राज्यपाल हमेशा संविधान को पढ़कर काम करते हैं। पर इस बाढ़ में संविधान की किताब बह गई क्या? यह मुझे देखना पड़ेगा। शेलार ने कहा कि विधानमंडल के पीठासीन अधिकारी ने शेलार सहित भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन संविधान के अनुसार किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि राज्यपाल विधानसभा के अधिकार को मानने के लिए तैयार नहीं है। राऊत ने कहा कि यदि कोई राज्यपाल विधानसभा का अस्तित्व और संविधान के अधिकार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है तो देखना होगा कि इस पर सरकार क्या करती है। पर मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल निलंबित विधायक को साथ में लेकर गए हैं तो वे केंद्र सरकार से अधिक से अधिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। 

राज्यपाल केंद्र से दिलाएंगे अधिक मददः शरद पवार 

राकांपा अध्यक्ष पवार ने भी राज्यपाल के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीद है राज्यपाल के दौरे से केंद्र से बाढ़ प्रभावितों के लिए अधिक मदद मिल सकेगी। पवार ने कहा कि नेताओं को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा टालना चाहिए।    

Created On :   27 July 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story