- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- वागीस को मिला राजीव सारस्वत व्यंग्य...
वागीस को मिला राजीव सारस्वत व्यंग्य सम्मान, गोंडवाना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे राज्यपाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित समारोह में डॉ वागीश सारस्वत को शहीद राजीव सारस्वत सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी ने किया था। वागीश को व्यंग्य साहित्य में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इससे पहले उन्हें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संत नामदेव काव्य पुरस्कार और आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। एकलव्य का अंगूठा, तरकश के तीर, व्यंग्यऋषि शरद जोशी, चमचई की जय हो, व्यंग्य चालीसा, छप्पर में उड़से मोरपंख, 51 प्रतिनिधि व्यंग्य, चुनिंदा व्यंग्य तथा यदा-कदा आदि डॉ. वागीश की प्रमुख कृतियां हैं। वागीश के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रिया उपाध्याय के संपादन में " वागीशोदय तथा अवनींद्र के संपादन में " व्यंग्य सम्राट वागीश सारस्वत " कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। इस समारोह में मराठी लेखक विश्वास पाटिल , हस्तीमल हस्ती व संजीव निगम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनंत श्रीमाली ने किया जबकि प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष अरविंद राही ने रखी।
गड़चिरोली जिले के दौरे पर आ रहे हैं कोश्यारी
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सोमवार 11 अक्टूबर की दोपहर गड़चिरोली जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मंगलवार 12 अक्टूबर को सुबह एमआईडीसी गड़चिरोली में सीआरपीएफ ग्राउंड पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। राज्यपाल के हाथों हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की जाएगी। इसी दिन सुबह गाेंडवाना विश्वविद्यालय के 9वंे दीक्षांत समारोह में वे बतौर अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चव्हाण मंगलवार 12 अक्टूबर को सुबह गड़चिरोली में गोंडवाना विवि के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प गड़चिरोली के अधिकारियों के साथ उनकी कार्यालय में बैठक होगी। साथ ही गड़चिरोली के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे भी सोमवार 11 अक्टूबर को शाम को जिले में आ रहे हैं। मंगलवार 12 अक्टूबर को सीआरपीएफ एमआइडीसी में राज्यपाल के हाथों होनेवाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दोपहर जिला सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन एलएमओ प्लांट और पीएसए प्लांट उद्घाटन समारोह तथा एंबुलेंस वितरण कार्यक्रम होगा। इसके बाद पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में जिला सामान्य अस्पताल में 4 बजे पत्र-परिषद का आयोजन किया गया है।
राज्यपाल देंगे शोधग्राम को भेंट
गड़चिरोली भेंट के दौरान राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी सर्च संस्था के शोधग्राम को 11 अक्टूबर को सदिच्छा भेंट देंगे। आदिवासी व ग्रामीण नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा व संशोधन, शराब तंबाकू मुक्ति के लिए सर्च परिचित है। इस कारण डा. अभय बंग व डा. राणी बंग की भंेट लेकर गड़चिरोली जिले की समस्या और सर्च के विभिन्न कार्य समझना इस भंेट का उद्देश है। राज्यपाल के स्वागत की तैयारी शोधग्राम में शुरू होकर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था के लिए स्वयं भंेट दी है।
Created On :   10 Oct 2021 7:21 PM IST