- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी ने...
शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी ने कहा- सरकारी गवाह ने बयान न देने के लिए मांगे थे 50 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि प्रकरण में सरकारी गवाह बने श्यामवर राय ने उनके खिलाफ बयान व गवाही न देने के लिए 50 लाख रुपए मांगे थे। मुखर्जी ने यह खुलासा न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने अपने जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान किया। उन्होंने कहा कि राय ने शुरुआत में मामले की जांच करनेवाली मुंबई पुलिस को अलग जानकारी दी थी जबकि कोर्ट में अपने बयान में मामले को लेकर पूरी तरह से अलग घटनाक्रम का उल्लेख किया है।
कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी का दावा, सरकारी गवाह है राय
उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने अदालत में मामले को लेकर जो घटनाक्रम पेश किया है वह कॉल डेटा रिकार्ड से मेल नहीं खाता है। सरकारी गवाह बनने से पहले राय को आर्थर रोड जेल में रखा गया था। उस दौरान उसे व राय को अदालत में एक ही गाड़ी में लाया जाता था। मामले में गवाही देने से पहले राय ने मुझे बात की थी और कहा था कि 50 लाख दे दो कुछ नहीं बोलूगा। 50 लाख से वह पहले दस लाख और फिर पांच लाख तक पर आ गया था लेकिन मैं पैसे देने के लिए राजी नहीं हुई। इस दौरान इंद्राणी ने न्यायाधीश के सामने हाईकोर्ट के उस आदेश की प्रति भी पेश की जिसके तहत मामले में आरोपी पीटर को जमानत दी गई है।
इंद्राणी की जमानत का विरोध
इंद्राणी ने कहा कि जब हाईकोर्ट को नहीं लगता की पीटर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, तो निचली अदालत क्यों ऐसा मानती है कि मैं गवाहों को प्रभावित करुगी। अभियोजन पक्ष ने इंद्राणी की जमानत का विरोध करते हुए कहा है कि वह मामले से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड कर सकती हैं। मुखर्जी ने कहा कि पीटर उससे ज्यादा प्रभावशाली है। वे राहुल के पिता हैं जो इस प्रकरण में गवाह है।
Created On :   7 Feb 2020 8:34 PM IST