- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ग्राम पंचायत चुनाव नामांकन : जाति...
ग्राम पंचायत चुनाव नामांकन : जाति प्रमाणपत्र से लिए 30 दिसंबर को भी लिए जाएंगे ऑफ लाईन आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जाति प्रमाणपत्र के लिए 30 दिसंबर को भी ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य की सभी जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति उम्मीदवारों से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पद्धति से आवेदनों को स्वीकार करेंगी।प्रदेश के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने यह निर्देश दिए हैं। पुणे के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्थान (बार्टी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ग्राम पंचायत चुनाव के कारण राज्य भर में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी है। जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों की संख्या अधिक होने से ऑनलाइन प्रक्रिया की गति धीमी हो गई है। इस कारण मंगलवार को दिन भर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकारे गए। मुंडे ने सभी जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समितियों को आवेदनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बुधवार को आवेदन स्वीकारने की खिड़की व कक्ष बढ़ाने और कर्मचारियों को पूर्ण क्षमता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवेदन स्वीकारे जाने तक कार्यालयों को शुरू रखा जाए। मुंडे ने ऑफलाइन दाखिल आवेदनों की जानकारी 1 जनवरी तक बार्टी को लिखित रूप में भेजने के आदेश जिला समिति को दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है। ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा। जबकि मतगणना 18 जनवरी को होगी।
Created On :   29 Dec 2020 8:13 PM IST