कागजों में हो गई ग्राम संभा, पंचों ने की सचिव की शिकायत

Gram Sabha done on papers ,Panchs complaint Against secretry
कागजों में हो गई ग्राम संभा, पंचों ने की सचिव की शिकायत
कागजों में हो गई ग्राम संभा, पंचों ने की सचिव की शिकायत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासन के आदेश के मुताबिक 16 अगस्त को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेषज्ञ ग्राम सभा होनी थी, लेकिन शहडोल की जनपद सोहागपुर के ग्राम पंचायत धुरवार में आदेश का पालन नहीं हुआ। यहां ग्राम सभा का आयोजन ही नहीं किया गया।

पंचायत के सरपंच मुन्ना लाल बैगा के साथ अन्य कई पंचों ने जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि सचिव ने कागजों में ग्राम सभा का कोरम पूरा कर लिया। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम सभा दोपहर 2 बजे होने की सूचना कुछ गिने चुने लोगों को दी गई थी। जानकारी के बाद जब पंचायत भवन में पहुंचे तो वहां ताला बंद मिला। शाम 4 बजे तक कोई नहीं आया। लोगों ने आरोप लगाया कि सचिव रमाकांत तिवारी ने दोपहर 12 बजे ही दवाब बनाकर सरपंच से साइन कराकर कोरम पूरा कर लिया गया। पंचों ने सचिव के स्थानांतरण की मांग की है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ एम कृष्ण चैतन्य का कहना है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   18 Aug 2017 12:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story