भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस साल फिर से होगा भव्य गणेशोत्सव 

Grand Ganeshotsav will be held again this year on India-Pakistan border
भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस साल फिर से होगा भव्य गणेशोत्सव 
मुंबई में बन रही मूर्ति  भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस साल फिर से होगा भव्य गणेशोत्सव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू कश्मीर के आखिरी गांव में इस साल फिर एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के राजा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। सेना की मंजूरी के बाद मुंबई के कुर्ला इलाके में मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी सप्ताह किरन बाला ईशर यानी ईशरदीदी की मौजूदगी में मुंबई में पाद्य पूजन का कार्यक्रम होगा। गैर सरकारी संगठन ‘प्रोग्रेसिव नेशन’ पिछले 13 सालों से कश्मीर के पुंछ इलाके में भारत पाक सीमा पर ‘एलओसी के राजा’ की स्थापना कर रहा है। संगठन से जुड़े ईशर दीदी और छत्रपति आवटेदादा इससे जुड़ी सारी व्यवस्थाएं करते हैं। भारतीय सेना की यूनिट 101 गनर रेजिमेंट के साथ प्राचीन शिव दुर्गा भैरव मंदिर ट्रस्ट भी गणेशोत्सव में शामिल होते हैं। साल 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद खराब हालात और फिर अगले दो साल कोरोना संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों की वजह से छोटी मूर्तियां स्थापित की जा रहीं थीं। लेकिन हालात सामान्य होने और सेना की इजाजत के बाद एक बार फिर ‘एलओसी के राजा’ की 5 फीट की मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया गया है। 31 अगस्त को गणेशोत्सव की शुरूआत होगी। कश्मीर में बाप्पा की मूर्तियां नहीं बनतीं, जम्मू में मूर्तियां बनतीं हैं लेकिन वे मुंबई के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियों जैसी नहीं होती इसीलिए गणेशोत्सव के लिए हर साल मूर्ति मुंबई से ले जाई जाती है। मूर्ति तैयार होने के बाद स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से जम्मू ले जाई जाएगी। वहां से सड़क के रास्ते साढ़े 300 किलोमीटर दूर एलओसी तक बाप्पा की मूर्ति पहुंचाई जाएगी। टार्गेट किलिंग के मामलों को देखते हुए सेना ने रात में यात्रा न करने की हिदायत दी है।        
 

Created On :   2 Aug 2022 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story