दोस्तों के साथ मिल कर दादा को लूटने वाला पोता गिरफ्तार

Grandson arrested for robbing grandfather with friends
दोस्तों के साथ मिल कर दादा को लूटने वाला पोता गिरफ्तार
Crime दोस्तों के साथ मिल कर दादा को लूटने वाला पोता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दोस्तों के साथ मिलकर अपने दादा को लुटवाने वाले नाबालिग पोत और उसके चार दोस्तों को नई मुंबई पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो बालिग हैं और तीन नाबालिग हैं। वारदात के शिकार हुए 62 वर्षीय देवीदास पाटील सोने के काफी जेवर पहननते थे। इसलिए उनके ही नाबालिग पोते ने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें लूटने की साजिश रच डाली। रायगढ जिले के पनवेल में स्थित तोंडरे गांव के रहने वाले पाटील 15 दिसंबर को अपने ऑफिस में अकेले बैठे थे। पोते ने अपने साथियों को इसकी जानकारी दे दी। इसके बाद चार आरोपी वहां पहुंचे। नाबालिग आरोपियों ने बाहर से शटर आधा गिरा दिया और बिजली का मुख्य स्विच भी बंद कर दिया। इसके बाद शाहरुख कुरैशी और जुबेर खान नाम के बालिग आरोपी अंदर पहुंचे। उन्होंने लोहे के पाने से पाटील के सिर पर वार किया इसके बाद लात घूंसों से पिटाई कर उनके गहने लूट लिए। पाटील ने कुल 27 तोले सोने के गहने पहने थे जिसकी कीमत 12 लाख 20 हजार रुपए से ज्यादा है। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी पर सवार होकर भाग निकले। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और वह सुरागों के आधार पर आरोपी पोते और उसके साथियों तक पहुंच गई।

50 रुपए चुराने पर पिता ने की बेटे की हत्या

घर से 50 रुपए चुराने पर नाराज होकर एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बेटे की पीट पीटकर जान ले ली। वारदात ठाणे जिले के कलवा में स्थित वाघोबानगर इलाके की है। आरोपी का नाम संदीप प्रजापति है। प्रजापति ने घर से 50 रुपए चोरी करने से नाराज होकर अपने बेटे को बुरी तरह पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। पड़ोसियों ने दरवाजे पर पड़े बेसुध बच्चे को देखकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  

Created On :   31 Dec 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story