सरस्वती माइनिंगकंपनी पर जीएसटी का छापा, 50 लाख की कर चोरी आई सामने

GST raid on Saraswati Mining Company, tax evasion of 50 lakhs came to the fore
सरस्वती माइनिंगकंपनी पर जीएसटी का छापा, 50 लाख की कर चोरी आई सामने
क्रेशर मशीन को सील किया, दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई टीम सरस्वती माइनिंगकंपनी पर जीएसटी का छापा, 50 लाख की कर चोरी आई सामने


डिजिटल डेस्क शहडोल। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में सरस्वती माइनिंग कंपनी पर बुधवार को जबलपुर स्टेट जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं एक क्रशर को सील भी कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया करीब 50 लाख रुपए की कर चोरी सामने आई है। हालांकि अधिकारी अभी जांच की बात कर रहे हैं।
   कंपनी द्वारा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में तीन स्टोर क्रशर का संचालन किया जा रहा है और माइनिंग लीज भी है। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी प्रकाश सिंह बघेल की अगुवाई में बुधवार को स्टेट जीएसटी जबलपुर की 20 सदस्यीय टीम ने कंपनी की तीनों साइट पर एक साथ छापेमारी की। अनूपपुर जिले के स्थानीय अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल रहे। टीम को दस्तावेजों में काफी मिसमैच मिला है। कंपनी का प्रोडक्शन प्रदर्शित नहीं किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही ग्राम बसही में संचालित क्रेशर को सील कर दिया गया है। सरस्वती माइनिंग कंपनी के संचालक छत्तीसगढ़ के पेंड्रा निवासी जयप्रकाश शिवदासानी हैं।
प्रोडक्शन की सही जानकारी नहीं दी  
असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि विभागीय जांच में दस्तावेजों में मिसमैच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल के लिए जिला खनिज विभाग से कंपनी के संबंध में दस्तावेज मंगाए गए थे। दोनों में काफी अंतर सामने आया है। जो जानकारी कंपनी की ओर से दी जा रही है और जो जानकारी माइनिंग विभाग की ओर से आई है, उसमें काफी मिसमैच है। कंपनी की ओर से वर्ष 2017-18 से लगातार प्रोडक्शन छिपाते हुए टैक्स की चोरी की जा रही है। सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। वर्ष 2017-18 से अब तक के टैक्स का असेसमेंट किया जाएगा। जांच के बाद पैनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया करीब 50 लाख की कर चोरी सामने आ रही है।
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में कंपनी की तीन क्रशर मशीनें संचालित
सरस्वती माइनिंग कंपनी की पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम बसही, बड़ी तुम्मी और ग्राम परतेकला में तीन बड़े क्रशर संचालित हैं। माइनिंग लीज भी है। कंपनी द्वारा रेलवे जैसे बड़े सेक्टर में सप्लाई की जाती है। टीम ने तीनोंं साइट पर कार्रवाई की है और बसही के क्रेशर प्लांट को सील कर दिया है। देर शाम तक टीम दस्तावेजों को व्यवस्थित करने में जुटी हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी को दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। दस्तावेज दिखाने के बाद इसके संचालन की अनुमति दी जाएगी।

Created On :   17 Nov 2021 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story