पालकमंत्री ने कहा - विकास के लिए तहसीलों को मिलेगी निधि

Guardian Minister said - Tehsils will get funds for development
पालकमंत्री ने कहा - विकास के लिए तहसीलों को मिलेगी निधि
जिला नियोजन समिति की बैठक पालकमंत्री ने कहा - विकास के लिए तहसीलों को मिलेगी निधि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सभी क्षेत्र व घटकों के विकास का दृष्टिकोण सामने रख अधिक से अधिक विकास काम चलाए जाएंगे। प्रत्येक तहसील को निधि दिलवाई जाएंगी और प्राप्त निधि के मुताबिक नियोजित काम तत्काल पूर्ण करने के निर्देश जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने यहां दिए। जिला नियोजन समिति की बैठक पालकमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को नियोजन भवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर वे बोल रही थीं। सांसद नवनीत राणा, पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, राजकुमार पटेल, प्रताप अडसड, बलवंत वानखडे, देवेंद्र भुयार, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, महापौर चेतन गावंडे, जिलाधीश पवनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भकरे सहित विविध अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला वार्षिक योजना के 2020-21 वर्ष की योजना में 271 करोड़ 39 लाख रुपए, अनुसूचित जाति उपाययोजना में 101 करोड़ 69 लाख, आदिवासी उपाययोजना में 83 करोड़ 99 लाख रुपए ऐसे कुल 457 करोड़ 7 लाख रुपए खर्च को इस अवसर पर मंजूरी दी गई। वार्षिक योजना में वर्ष 2021-22 में 300 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति उपाययोजना के लिए 101 करोड़ 70 लाख और आदिवासी उपाययोजना के लिए 83 करोड़ 97 लाख ऐसे कुल 485 करोड़ 67 लाख का प्रावधान है। कोरोना संकट के कारण निर्माण हुई स्थिति को देखते हुए वर्तमान में 10 प्रतिशत निधि प्राप्त है। शेष निधि भी शासन की तरफ से जल्द प्राप्त होनेवाली है। आवश्यक काम का प्रस्ताव तत्काल देने और प्रावधान के मुताबिक निधि मिलने के बाद भी जो काम अभी तक पूर्ण नहीं हुए ऐसे विभागों द्वारा वह काम तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए। नियोजन समिति की बैठक में अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए। 

रात को लोडशेडिंग नहीं होनी चाहिए

बकाया बिजली बिल किश्तों में अदा करने की सहुलियत दी जाए, बिजली कटौती न की जाए, बारिश के कारण डिपी बंद पड़ने पर उसे तत्काल दुरूस्त किया जाए। किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिए और रात के समय लोडशेडिंग न करने के निर्देश भी बैठक में पालकमंत्री ने दिए। 

 


 

Created On :   19 Oct 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story