- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर...
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नियमतिकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पन्ना शहर स्थित छत्रशाल पार्क से तिरंगा यात्रा निकाली गई। मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गर्ग तथा संरक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकडों की संख्या में जिले के विद्यालयों में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से वर्षों से सरकारी स्कूलों में अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी पीडा का प्रदर्शन किया तथा अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने की मांग की गई। छत्रशाल पार्क से शुरू हुई तिरंगा यात्रा श्री बल्देव जी मंदिर से अजयगढ चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां पर कलेक्टर के माध्यम से अतिथि शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौँपा गया। कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद वहां पहुंचे पन्ना विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री से भी अतिथि शिक्षक मिले तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से अतिथि शिक्षकों का पक्ष रखकर उनके नियमितिकरण किए जाने की मांग की गई। मंत्री श्री सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों का ज्ञापन प्राप्त करते हुए उनकी मांगे सरकार तक पहुंचाये जाने को लेकर आश्वासन दिया गया। इस दौरान संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल यादव, नंद कुमार मिश्रा, राहुल शुक्ला, विवेक सक्सेना, राजेन्द्र नामदेव, उत्तम सिंह परमार, रवि शंकर चतुर्वेदी, गोविन्द नामदेव, सत्येन्द्र पाठक, नाथूराम अहिरवार, सियाराम पाल, विनायक दत्त त्रिपाठी, रामानंद सोनी, उमेश मिश्रा, उर्मिला चौबे, लोकेन्द्र खरे, सतीश खरे, प्रमोद नामदेव सहित भारी संख्या में अतिथि शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल रहे।
Created On :   6 Sept 2022 4:19 PM IST