- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- उन्नति के लिए बुजुर्गों का...
उन्नति के लिए बुजुर्गों का मार्गदर्शन जरूरी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जीवन में उन्नति हासिल करने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। इसलिए अपने बड़ों का सदैव सम्मान करना चाहिए। उक्ताशय के उद्गार गड़चिरोली निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनकरराव भरणे ने व्यक्त किए।
Q आपकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण वह कौन-सा पल था जिसमें आपने सफलता पाई और वह किस तरह आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सकता है?
मैंने वर्ष 1968 में बीएससी कृषि की डिग्री हासिल की है। बचपन से ही मुझे आयुर्वेदिक क्षेत्र में काफी रूचि रही। इसके लिए मैंने मेरे पैतृक गांव पोर्ला में एक आयुर्वेदिक केंद्र निर्माण करने का निर्णय लिया। बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवायी। आज मेरा बड़ा पुत्र वैज्ञानिक है तो छोटा आयुर्वेदिक डाॅक्टर है। भले ही मेरा बड़ा बेटा नौकरी के चलते अभी गुजरात राज्य के बड़ौदा में चला गया लेकिन उसका पूरा परिवार हमारे साथ ही है। वह हमसे मिलने आता है।
Q आपने जिंदगी में जो अनुभव प्राप्त किए हैं वे किस तरह भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं?
आज हमारा परिवार एक साथ रहता है। क्योंकि सभी सदस्यों का सहयोग मिलता है। हमारा परिवार हमेशा लोगों के साथ अच्छा तालमेल रखता आया है।
हमने पोर्ला के अपने केंद्र में कई प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे लगाए। लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ दिया। आज भी इस केंद्र में कई लोग आयुर्वेदिक औषधियों को देखने के लिए पहुंचते हंै।
Q अपने शहर, समाज और देश के लिए अब क्या करना चाहते हैं, आज की पीढ़ी को क्या करने की जरूरत है?
मेरी युवाओं से यही अपील है वे सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहें। अपने माता-पिता का सम्मान करें। जिस घर के बच्चे अपने बड़ों के बताए मार्ग पर चलते हैं वे हमेशा ऊंचाईयों को छूते है
Created On :   11 March 2022 7:37 PM IST