नदी जोड़ो परियोजना के लिए गुजरात नहीं कर रहा सहयोग - जयंत पाटील 

Gujarat is not cooperating for river interlinking project - Jayant Patil
नदी जोड़ो परियोजना के लिए गुजरात नहीं कर रहा सहयोग - जयंत पाटील 
आरोप नदी जोड़ो परियोजना के लिए गुजरात नहीं कर रहा सहयोग - जयंत पाटील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा है कि पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदी जोड़ो परियोजना के लिए गुजरात सरकार सहयोग नहीं कर रही है। शुक्रवार को पाटील ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि महाराष्ट्र को अपने हक का पानी मिले। हम चाहते हैं कि तापी और गोदावरी नदी के जरिए गुजरात की ओर से बहकर जाने वाला 15 टीएमसी पानी महाराष्ट्र को मिलना चाहिए। इस संबंध में महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के अफसरों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है। लेकिन गुजरात सरकार यह पानी महाराष्ट्र के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र फिलहाल अपने हिस्सा का पानी गुजरात में जाने से रोका है। पाटील ने कहा कि पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदियों को जोड़ने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही राज्यों को सहमत होना पड़ेगा। इसके बाद ही केंद्र सरकार इन नदियों को नदी जोड़ो परियोजना में शामिल करेगी। पाटील ने कहा कि इस संबंध में गुजरात सरकार से दोबारा चर्चा करेगी। लेकिन अगर पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदी जोड़ो परियोजना नहीं हो पाई तो भी महाराष्ट्र सरकार इन नदियों का पानी मुंबई तक लाएगी। इसके लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इसके पहले गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदी जोड़ो परियोजना से अलग होने का फैसला लिया है। राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। 

पवार के जन्मदिन पर राकांपा करेगी वर्चुअल रैली 

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के जन्मदिन पर 12 दिसंबर को पार्टी की ओर से वरली के नेहरु सेंटर में वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। पवार रविवार को 81 साल के हो जाएंगे। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री जयंत पाटील ने कहा कोविड के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन रैली में सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जाएगा। जबकि हर जिले में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम से रैली से जुड़ेंगे। पाटील ने कहा कि रैली में राकांपा के नए एप का उद्धाटन होगा। राकांपा विद्यार्थी संगठन राज्य में 14 से 20 दिसंबर के दौरान महाराष्ट्र यूथ कार्निवल का आयोजन करेगा। 
 

Created On :   10 Dec 2021 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story