- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर नगर पंचायत को मिली सहकारी...
गुनौर नगर पंचायत को मिली सहकारी बैंक भवन की सौगात समयावधि, जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन उत्तरा पोर्टल का अवलोकन कर अधिक से अधिक आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिन विभागों के 300 दिन से अधिक समय के प्रकरण लंबित है उन्हें इस सप्ताह में निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। आगामी दिनों में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। सभी विभाग रोजगार मेले की तैयारी करें। विभागों में आउटसोर्स के पदों की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वनभूमि के नवीन पट्टाधारकों को कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। पात्रता पर्ची वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। धान उपार्जन एवं परिवहन समयसीमा में किया जाए। सभी अधिकारी लोक परिसम्पत्तियों से संबंधित जानकारी लोक निर्माण विभाग को देकर पोर्टल पर दर्ज कराए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां की जाएं। बैठक में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में बताया गया कि परियोजना लागत 3135.46 लाख है। जिसमें अब तक कुल 903.23 लाख रूपये मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया है। प्राप्त राशि से विभिन्न समितियों को 472.98 लाख रूपये स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं। इनमें 9 पैक्स समितियों को 95.2 लाख रूपये, दो विपणन समितियों 31.20 लाख रूपये, तीन बीज समितियों को 5.20 लाख रूपये जिला उपभोक्ता भण्डार पन्ना को 31 लाख, 6 प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार को 9.68 लाख रूपये, 25 दुग्ध समितियों को 59.30 लाख, मत्स्य समितियों को 22.8 लाख रूपये, 4 महिला बहुउद्देशीय समितियों को 8 लाख, जिला सहकारी मुद्रणालय को 3.80 लाख रूपये, सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना को 192.00 लाख रूपये, 4 अन्य समितियों को 24.80 लाख रूपये, पीआईटी मद में 108.225 लाख कुल 581.25 लाख की राशि व्यय हुई है। जिले में उपलब्ध राशि से गुनौर नगर पंचायत में सहकारी बैंक का भवन बनाए जाने की स्वीकृति दी गयी। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Jan 2021 2:57 PM IST