- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- बैंक धोखाधड़ी : पुणे के कॉसमॉस बैंक...
बैंक धोखाधड़ी : पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर हैकर्स ने चुराए 94 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक करके हैकर्स द्वारा बैंक से 94 करोड़ 42 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। पुणे के गणेशखिंड रोड में स्थित कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच (सर्वर) पर अज्ञात शख्स द्वारा हैक करके बैंक के कुछ वीसा व रुपे डेबिट कार्ड धारकों की जानकारी चोरी करके बैंक से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। बैंक से धोख से चुरायी गई 94 करोड़ 42 लाख रुपए की रकम हांगकांग के हेनसेंग बैंक में ट्रांजेक्शन की गई है।
यह मामला चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में सुहास सुभाष गोखले (53) ने शिकायत दायर करवायी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में अज्ञात शख्स और एएलएम ट्रै़डिंग लिमिटेड, हांगकांग बैंक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात शख्स द्वारा 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब सर्वर हैक करके वीसा का तकरीबन 12 हजार व्यवहार रकम मतलब 78 करोड़ रुपए भारत के बाहर ट्रांजेक्शन किया गया है।
साथ ही रुपे डेबिट का 2849 व्यवहार करके 2 करोड़ 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भारत में हुआ है। ऐसा कुल मिलाकर 14,841 व्यवहार करके कुल 80 करोड़ 50 लाख का संदिग्ध रुप से वीसा व एनपीसी आय द्वारा भेजे गए ट्रांजेक्शन रिक्वेस्ट किसी अज्ञात द्वारा अप्रूव करके कॉसमॉस बैंक के साथ बड़ी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। 13 अगस्त की सुबह 11.30 बजे के करीब हैकर्स द्वारा हैंगकांग बैंक में 14 करोड़ 42 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। बैंक का आर्थिक नुकसान करने की मंशा से यह रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है।
Created On :   14 Aug 2018 1:41 PM IST