- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- साली का मोबाइल नंबर मांगना पड़ा...
साली का मोबाइल नंबर मांगना पड़ा भारी, तिलमिलाई पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती. कहते हैं कि साली होती है आधी घर वाली, कुछ इसी तरह जीजा-साली के मजाक के किस्से भी आम होते हैं, लेकिन साली का नंबर मांगना एक पति पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब नंबर देने से इंकार करने पर पति का गुस्सा भड़क गया, जिससे तिलमिलाई पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। शादी के कुछ माह बाद लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले दंपति में साली को लेकर मजाक-मजाक में जमकर विवाद हो गया। रविवार को जब सचिन राजू वाघमारे ने पत्नी से साली का नंबर मांगा। तो पत्नी ने नंबर देने से इंकार कर दिया। बात का बतंगड़ बनते ही गुस्साई पत्नी ने पति पर चाकू से वार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर निवासी सचिन राजू वाघमारे किराए से रहता है। कुछ महीने पहले ही उसका विवाह हुआ था और साली को लेकर वह अपनी पत्नी से मजाक करता था। इसी बीच सचिन ने रविवार की रात पत्नी से हंसी मजाक में साली का नंबर मांगा, तो पत्नी ने मोबाइल नंबर देने से इंकार किया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद में पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए सचिन ने हाथ आगे कर दिया जिससे उसके दाए हाथ में चाकू से घाव बन गया और खून बहने लगा। मामला गाडगेनगर पुलिस थाने में पहुंचा। सचिन वाघमारे की शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के खिलाफ धारा 452, 324 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   14 Nov 2022 8:16 PM IST