तहसील में हुई ओलावृष्टि, पीड़ित किसानों को दें मदद

Hail in tehsil, give help to the affected farmers
तहसील में हुई ओलावृष्टि, पीड़ित किसानों को दें मदद
खामगांव तहसील में हुई ओलावृष्टि, पीड़ित किसानों को दें मदद

डिजिटल डेस्क, खामगांव. विगत कुछ दिनों से जिले में बेमौसम बारिश ने थैमान मचाया है। जिस कारण जिले के किसानों के रब्बी फसल का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में १८ मार्च को तहसील के गणेशपुर परिसर में ओलावृष्टि समेत बारिश हुई। जिस कारण गेहूं समेत आदि रब्बी फसलों का नुकसान हुआ। किसानों को राज्य सरकार ने तुरंत नुकसान भरपाई देें, ऐसी मांग पूर्व विधायक नाना कोकरे ने की है। जिले में विगत कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही हैं, खामगांव तहसील में १७ मार्च की रात से तेज हवा, बिजली के कड़कड़ाट समेत जोरदार बारिश हुई। तहसील के किसानों के रब्बी फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है ।

 इस  बीच १८ मार्च को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे, तो दोपहर के समय अचानक ओलावृष्टि हुई, जिस कारण नदी को भी बाढ़ आई थी। जिस कारण राजस्व प्रशासन ने तुरंत सर्वे कर नुकसान ग्रस्त किसानों को मदद करें, ऐसी मांग एक पत्र व्दारा पूर्व विधायक नाना कोकरे ने की है।

Created On :   20 March 2023 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story