- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चार वर्षों में आधी बन सकी मंजूर...
चार वर्षों में आधी बन सकी मंजूर सड़के, PWD ने बनाए सोलह हजार किमी रोड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग (पीडब्लूडी) ने चार सालों में मंजूर 35219.01 किलोमीटर सड़कों में से अब तक 16554.23 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा कर लिया है। जबकि चार वर्षों में स्वीकृत किए गए 2159 पुलों में से 1209 पुल का निर्माण हुआ है। इसमें राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, नाबार्ड कर्ज सहायता योजना और केंद्रीय मार्ग निधि (सीआरएफ) द्वारा मंजूर सड़कों और पुलों का निर्माण शामिल है। प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद, नाशिक, पुणे और मुंबई विभाग के लिए साल 2014-15 से साल 2017-18 के बीच सड़कों के 12 हजार 393 कार्यों के तहत 35219.01 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी। जिसमें से 8 हजार 134 कर्यों के तहत 16554.23 लंबाई की सड़क के काम पूरे हो चुके हैं। प्रदेश भर में राज्य मार्ग की 5416 किमी लंबी सड़क और 261 पुलों का निर्माण हुआ है। प्रमुख जिला मार्ग की 6782 किमी लंबी सड़क और 277 पुल बनाए गए हैं। नाबार्ड से मिलने वाली निधि से 3378 किमी लंबी सड़क और 641 पुलों का निर्माण किया गया है। केंद्रीय मार्ग निधि से 976 किमी लंबी सड़क और 30 पुलों को बनाया गया है। हालांकि चार साल बीतने के बावजूद मंजूर किए गए सड़कों के काम में से किसी भी विभाग की सड़कों का काम शतप्रतिशत पूरा नहीं हो सका है।
चार साल में पूरे हुए काम
वर्ष सड़कों की लंबाई (किमी) पुलों की संख्या
साल 2014-15 3554.5 301
साल 2015-16 3161.3 431
साल 2016-17 5144.3 309
साल 2017-18 1694.1 168
------------------------------------
कुल 16554.2 1209
Created On :   4 March 2019 10:21 PM IST