सूरीनाम में धड़कता भारत : कोरोना से अछूते इस देश में शुरू हो रहा मतदान, भारतीय मूल की है आधी आबादी 

Half of the population is Indian origin, election will start in this Corona untouched country
सूरीनाम में धड़कता भारत : कोरोना से अछूते इस देश में शुरू हो रहा मतदान, भारतीय मूल की है आधी आबादी 
सूरीनाम में धड़कता भारत : कोरोना से अछूते इस देश में शुरू हो रहा मतदान, भारतीय मूल की है आधी आबादी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनियाभर के देश कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, इसी बीच कोरोना से अछूते देश सूरीनाम में आगामी 25 मई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय मूल के चंद्रिका प्रसाद संतोखी और देव शरमन की पार्टी वीएचपी सत्ता की प्रबल दावेदार है। शरमन के पूर्वज वर्षों पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सूरीनाम देश गए थे। फर्राटेदार हिंदी-भोजपुरी-अवधि बोलने वाले शरमन फिलहाल वहां सांसद हैं। 

Created On :   21 May 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story