ट्रक की टक्कर से हमाल की मौत
By - Bhaskar Hindi |6 March 2023 7:18 PM IST
नागपुर ट्रक की टक्कर से हमाल की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना मार्केट में शेतकरी भवन के सामने एक ट्रक की टक्कर से हमाल की माैत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजयनगर भरतवाड़ा (कलमना) निवासी अरुण कुमार रामगुलाल शाहू (40) गत 4 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे कलमना मार्केट , शेतकरी भवन के सामने विश्वास चिरकुलवार के यहां काम पर था। इस दौरान 10 पहिया ट्रक (क्रमांक क्र. टी.एन 56 एच 7599) के चालक मारीचामी मुक्कय्या (45) वार्ड क्रं 10-इस्टट्रेट, विरापांडी, उर्यारपत्थी, बेनी, तमिलनाडु ने उसे टक्कर मार दी। मेयो अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   6 March 2023 7:18 PM IST
Next Story