24 घंटे के भीतर सुधरने चाहिए बंद हैंडपंप : कमिश्नर

hand pumps should be erected within 24 hours: Commissioner
24 घंटे के भीतर सुधरने चाहिए बंद हैंडपंप : कमिश्नर
24 घंटे के भीतर सुधरने चाहिए बंद हैंडपंप : कमिश्नर

डिजिटल डेस्क  शहडोल । कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण करें। बंद नलजल योजनाएं और हैंडपंप 24 घंटे के भीतर सुधरने चाहिए। कमिश्नर ने संभाग के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर हैंडपंप एवं नलजल योजनाओं की स्थिति की सूचना पीएचई विभाग को दें।

कमिश्नर बुधवार को पीएचई विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उमरिया के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि उनके यहां 11 नलजल योजनाएं बंद हैं। नलजल योजनाएं कब से बंद हैं और क्यों बंद हैं, इसका समुचित जवाब नहीं देने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

अनूपपुर एसडीएम को फटकार- कमिश्नर ने संभाग के सभी कलेक्टरों, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें। अधिकारी प्रतिदिन शिकायतों की मॉनीटरिंग करें तथा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं। बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा भी की गई। कमिश्नर ने कहा कि पटवारी रिपोर्ट के अभाव में राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए। अनूपपुर एसडीएम को लंबित प्रकरणों के लिए कमिश्नर ने फटकार भी लगाई। 

पांच-पांच तालाबों का गहरीकरण 
कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे संभाग के सभी जनपद पंचायतों में पांच-पांच तालाबों के गहरीकरण की कार्ययोजना बनाएं, व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा लोगों को जोड़कर तालाबों का गहरीकरण कराएं। संभाग में बड़ी संख्या में तालाब हैं इनका गहरीकरण और जीर्णोद्धार होना चाहिए। निर्माण कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

 

Created On :   26 April 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story