- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- शादी का वीडियो वायरल होने के बाद...
शादी का वीडियो वायरल होने के बाद दूल्हे को खानी पड़ी जेल की हवा
डिजिटल डेस्क, बीड़। नियमों की अनदेखी कर मनाई गई खुशी कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाती है, कुछ इसी तरह शादी के जश्न में डीजे की धुन पर थिरकते हुए दूल्हे ने एक के बाद एक हवाई फायर किए, इस दौरान उसकी वीडियो भी बना रही थी। हल्दी का कार्यक्रम पूरे शबाब पर था, लेकिन दूल्हे और परिजन को शायद इस बात का अंदेशा तक नहीं होगा कि रंग में भंग भी जल्द पड़ने वाला है, वीडियो वायरल होने के बाद जब यह बात पुलिस को पता चली, तो मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद दूल्हे सहित पांच लोगों को हवालात की हवा तक खानी पड़ गई।
वीडियो में नजर आ रहा था कि दूल्हे ने हाथ में बंदूक थाम रखी थी, एक के बाद एक उसने फायर किए, जम कर डांस चल रहा था, हालांकि राहत की बात है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। अक्सर शादी ब्याह में की गी फायरिंग किसी मुसीबत को न्यौता देती है।
अभी कल की ही बात है, जब हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराना में रविवार दोपहर तीन बजे हर्ष फायरिंग से अध्यापक को जान गंवानी पड़ी। हादसे के दौरान उसका छोटा भाई लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रहा था, लेकिन जैसे ही उसका पैर फिसा तो गोली बड़े भाई को जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
ताजा मामले में फायरिंग का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो जांच में पुलिस को पता चला कि अंबाजोगाई के केज रोड पर शादी समारोह रखा गया था। जहां बालाजी भास्कर चाटे अपने दोस्तों के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे थे। तभी उसने बंदूक निकालकर खुशी में फायरिंग करना शुरु कर दिया। गनीमत थी कि कोई अनहोनी नहीं हुई। मोबाइल पर शूट किया वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिसकर्मी गोविन्द येलमाटे की शिकायत पर बालाजी भास्कर चाटे सहित पांच के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ, बहरहाल मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल सुर्यवंशी कर रहै हैं।
Created On :   29 March 2022 6:37 PM IST