- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हथिनी केनकली के बीमार बच्चे को मिले...
हथिनी केनकली के बीमार बच्चे को मिले उचित उपचार: ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी केनकली द्वारा बीते २४ मई २०२२ को जिस बच्चे को जन्म दिया गया था। वह बच्चा पिछले पैरों से खडा नहीं हो पाने की वजह से अभी तक बीमार है और उसकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। इस संबध में हथिनी के बच्चे की उचित उपचार को लेकर वन्य जीव प्रेमी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को पत्र लिखा है। इस पत्र में श्री सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि मादा हथिनी प्रसव के उपरांत अपने बच्चे को सूड में लेकर भागी जिस वजह से वह शिशु सूड से गिर गया और उसके उपरांत हांथी शिशु की तबीयत बिगड गई। उसे चलने-फिरने और खडे होने में अडचनें आ रहीं हैँ। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा विटनरी डॉक्टरों से इलाज करवाया जा रहा है लेकिन संतोषजनक उपचार न मिलने से उसकी रिकव्हरी अच्छी नहीं हैं। श्री सिंह ने कहा कि हथिनी का बच्चा स्वस्थ हो इसके लिए अच्छे संसाधन की व्यवस्था की जाये और रात्रि में कोई महावत देखरेख के लिए रखा जाये ताकि शिशु होने की वजह से वह अपने शरीर पर कोई चोट न लगा ले इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि वर्तमान में नर हांथी शिशु को दस्त लग रहे हैं जिससे वह कमजोर हो रहा है। ऐसे में शिशु हांथी का विशेष ध्यान और बेहतर उपचार किए जाने के समुचित प्रबंध किए जायें जिससे वह जल्द स्वस्थ होकर पन्ना नेशनल पार्क के हांथी बेडे में शामिल होकर अपने पूर्वजों की तरह शोभा बढाये।
Created On :   10 Jun 2022 5:34 PM IST