- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दूसरे दिन भी जारी रहा बारिश का...
दूसरे दिन भी जारी रहा बारिश का कहर, हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिलों में दूसरे दिन भी बारिश का कहर जारी रहा। लगातार बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर की फसलें खतरे में आ गई हैं। नदी-नाले उफान पर होने के कारण अनेक स्थानों पर पानी भर गया है। रास्ते बंद हैं। अमरावती में गाज गिरने से किसान की मौत हो गई। वहीं नदी में एक महिला के बहने की खबर मिली है। चंद्रपुर जिले के माजरी में बाढ़ के कारण लोग चौथी बार पलायन कर रहे हैं। बांधों के दरवाजें खोलकर नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है।
अमरावती जिले की दर्यापुर तहसील के खल्लारगांव से सटे लांडी गांव की 70 वर्षीय महिला चंद्रभागा नदी में बह जाने की घटना सामने आई है।
वहीं धारणी तहसील के सालई गांव में खेती काम निपटाकर घर लौट रहे किसान पर गाज गिरने से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत किसान का नाम देवराज धनालाल दारसिंबे (40) है। वर्धा शहर सहित जिलेभर में सोमवार की रात झमाझम बारिश हुई और मंगलवार की सुबह बारिश थम गयी। नदी व नाले उफान पर होने से कई मार्ग बंद हो गए हैं। लगातार बारिश के कारण खेत में पानी भरने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। यवतमाल जिले के सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा हैै। इस पानी से निचले क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। पुसद के उर्ध्व पैनगंगा परियोजना पर बने इसापुर बांध और बाभुलगांव तहसील में बने बेंबला बांध के गेट खोले गए। चंद्रपुर में बारिश थम गई है लेकिन नदी-नाले उफान पर है। इस कारण बाधों के दरवाजें खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जिले के अनेक मार्गों से यातायात ठप है। भद्रावती तहसील के कई गांवों का संपर्क टूट गया है, बाढ़ के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ आ गई है। माजरी कोलरी, माजरी वस्ती, पलसगांव, रालेगांव, मनगांव, थोराना, पाटाला के घरों, दुकानों, खेतों में पानी पहुंच गया, जिससे लोग पलायन कर रहे हैं ।
गड़चिरोली जिले में बारिश तो थम गई है। लेकिन नदी-नाले अब भी उफान पर है। गोंदिया जिले में लगातार दूसरे दिन भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होते रही। बारिश से जिले के प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। गोंदिया तहसील के ग्राम डव्वा/कवलेवाड़ा में मिट्टी की दीवार ढह जाने से एक मजदूर घायल हो गया।
भंडारा जिले में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश होती रही। गत 24 घंटों में कुछ तहसीलों में अतिवृष्टि होने से जिले के नदी, नाले उफान पर होकर कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। वहीं ग्रामीण परिसर के नालों पर बने पुल पानी में डूब गए हैं। अनेक रास्तों से यातायात बंद है। गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
Created On :   13 Sept 2022 8:23 PM IST