- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पानसरे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने...
पानसरे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने एटीएस से मंगाई प्रगति रिपोर्ट, दाभोलकर के परिजनों से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) से अब तक मामले की जांच में हुई प्रगति की रिपोर्ट मंगाई है। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर के परिजनों को इस मुद्दे को लेकर जवाब देने को कहा है कि क्या कोर्ट दाभोलकर मामले की निगरानी को जारी रखे। बुधवार को हाईकोर्ट में दाभोलकर मामले से जुड़े आरोपी विक्रम भावे व शरद कालसकर के आवेदन पर सुनवाई हुई। आवेदन में दोनों आरोपियों ने कहा है कि दाभोलकर मामले का मुकदमा जारी है। इसलिए हाईकोर्ट अब इस मामले की निगरानी न करे। इस पर दाभोलकर के परिवार वालों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अभय नेवगी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर जावब देने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद न्यायमूर्ति अजय गड़करी की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। जबकि पानसरे मामले को लेकर खंडपीठ ने एटीएस को मामले की अगली सुनवाई के दौरान मामले को लेकर प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा। पानसरे की बहू मेघा के आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले की जांच एटीएस को सौपी थी। इससे पहले मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया था। दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि पानसरे को 16 फरवरी 2015 को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
Created On :   21 Dec 2022 10:31 PM IST