हाईकोर्ट ने जताई चिन्ता : आने पीढ़ी नहीं देख सकेगी तितली-गौरैया, समुद्र पाटने पर रोक

HC expressed concern : Coming generations will not see  butterfly-sparrow
हाईकोर्ट ने जताई चिन्ता : आने पीढ़ी नहीं देख सकेगी तितली-गौरैया, समुद्र पाटने पर रोक
हाईकोर्ट ने जताई चिन्ता : आने पीढ़ी नहीं देख सकेगी तितली-गौरैया, समुद्र पाटने पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए दो सौ पेड़ो के काटे जाने के प्रस्ताव पर चिंता जाहिर करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने कहा कि हम विकास की लालच में कृषि योग्य भूमि को बंजर बनाकर वहां पर इमारते खड़ी कर रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो हमारी भावी पीढी गौरेया व तितलियों  को नहीं देख पाएगी। महानगर के ब्रिचकैंडी इलाके में रहनेवाले लोगों ने टाटा गार्डन के पास स्थित 200 पेड़ों को मुंबई महानगरपालिका द्वारा काटे जाने को लेकर ‘सोसायटी फार इंप्रूवमेंट आफ ग्रिनरी एंड नेचर’ नामक संस्था की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। 

Created On :   11 April 2019 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story