13 साल की रेप पीड़िता के गर्भपात की इजाजत के लिए फिर से होगी मेडिकल जांच

HC sent minor rape victim to medical board for re-examination of fetus
13 साल की रेप पीड़िता के गर्भपात की इजाजत के लिए फिर से होगी मेडिकल जांच
13 साल की रेप पीड़िता के गर्भपात की इजाजत के लिए फिर से होगी मेडिकल जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता के 20 सप्ताह से अधिक भ्रूण को लेकर स्पष्ट रिपोर्ट न मिलने के चलते बांबे हाईकोर्ट ने पीड़िता को दोबारा जांच के लिए जेजे अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के पास भेजा है। इससे पहले पुणे के बीजे मेडिकल कालेज व अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि यदि पीड़िता के भ्रूण का गर्भपात कराया जाता है तो क्या उसके जीवन को खतरा हो सकता है अथवा समयावधि पूरा होने के बाद पीड़िता का बच्चे को जन्म देना उचित होगा क्या?  

हाईकोर्ट ने जेजे अस्पताल के मेडिकल बोर्ड को दिया निर्देश 
13 वर्षीय पीड़िता की मां ने गर्भपात कराने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पीड़िता ने भी कहा है कि वह बच्चे को जन्म देने की इच्छुक नहीं है। जस्टिस शांतनु केमकर व जस्टिस एमएस कर्णिक की बेंच के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद बेंच ने कहा कि जेजे मेडिकल बोर्ड यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पीड़िता की जांच करते समय उसके भविष्य पर गौर करे।  बेंच ने फिलहाल मामले की सुनवाई 3 मई तक के लिए स्थगित कर दी है और जेजे अस्पताल के मेडिकल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 
 

Created On :   30 April 2018 2:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story